फतेहपुर, नवम्बर 22 -- जहानाबाद। थाना क्षेत्र के शकूराबाद के समीप आमने-सामने होने वाली बाइकों की भिडंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे कानपुर के लिए रेफर किया गया है। बताते हैं कि टकौली निवासी ऋतिक शनिवार की शाम शकूराबाद स्थित दुकान से कपड़े लेने जा रहा था। तभी शकूराबाद के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार छविराम निवासी ग्राम धीरजापुर थाना सजेती कानपुर नगर से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो को सीएचसी पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...