कौशाम्बी, नवम्बर 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के गुंगवा का बाग के समीप बुधवार सुबह तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस चौकी चायल के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजू पुत्र देशराज अपने साथियों कुलदीप और राजेश के साथ बुधवार सुबह किसी काम से चायल बाजार गया था। वापस लौटते समय गुंगवा का बाग के समीप मनौरी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में राजू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी चायल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...