फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- बिंदकी। बिंदकी-खजुहा मार्ग पर राजकीय पालिटेक्निक के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार बाइक सवारों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइकों में सवार तीन युवकों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डाक्टर को एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जाफरगंज थाने के लिए भवराजपुर निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र स्व.चद्रभान सिंह ने किसी काम से बिंदकी तहसील गया था। वहां से युवक अपने घर लौट रहा था। जबकि दूसरी बाइक में सवार खागा कोतवाली के ईंदगांव निवासी 35 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह पुत्र राज नारायण सिंह और 36 वर्षीय मोहन पुत्र हीरालाल सेलावन गांव खरबूज का बीज लेने गए थे। जहां से दोनों ...