मिर्जापुर, फरवरी 3 -- अदलहाट, हिसं थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव के सामने रविवार की शाम बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक ही बाइक पर सवार मामा और भांजा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। चुनार थाना क्षेत्र के कजरहट गांव निवासी 52 वर्षीय रमेश कुमार यादव पुत्र सेवालाल अपने मामा चुनार के चचेरी मोड़ फुलवरिया गांव निवासी 60 वर्षीय रमेश यादव को अपनी बाइक पर बैठाकर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही गांव स्थित एक लॉन में जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...