संतकबीरनगर, फरवरी 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर ओवर ब्रिज के ऊपर बुधवार को बाइकों की हुई टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया,जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज मोतीलाल और कांस्टेबल उमेश कुमार ने बताया कि शहर के मुखलिसपुर ओवरब्रिज पर दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें मोहम्मद अहमद पुत्र सोहेल, इरफान पठान पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी खेसारी थाना दुधारा, आयुष पुत्र मिथिलेश, शिवम यादव पुत्र दीनानाथ निवासी बोक्टा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, ऋषभ पुत्र राघवेंद्र निवासी केशवपुर थाना सहजनवा जनपद गो...