भागलपुर, अक्टूबर 13 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव के पास दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। मामला रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है। घटना के बाद गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान हेमरा गांव के नारद पासवान के पुत्र गुलशन पासवान और बांका के नवादा थाना क्षेत्र के मिरनगर गांव के भूदेव यादव के पुत्र टिंकू यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...