बदायूं, नवम्बर 30 -- मुजरिया। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य के भतीजे की शादी में शामिल होने बरेली जा रहे क्षेत्र के लोगों की बाइक में एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडीकल कॉलेज के समीप शनिवार शाम हुआ। मुजरिया क्षेत्र के गांव कौल्हाई निवासी 54 वर्षीय एनपीएस सैलानी अपने साथी 53 वर्षीय रामस्वरूप के साथ बाइक से बिल्सी विधायक के भतीजे की शादी में शामिल होने बरेली जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...