धनबाद, जनवरी 4 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा मोड़-कतरास मार्ग पर स्थित पुना महतो स्कूल के समीप शनिवार की सुबह कोयला लदी एक बाइक की टक्कर से दो बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में कोयला लदी बाइकें मधुबन थाना क्षेत्र से बोकारो की ओर जा रही थीं। एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में पुना महतो स्कूल के समीप एक बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। कोयला लदी बाइक का सवार भी नीचे गिर गया था, परंतु उसके साथियों ने उसे उठाकर वहां से भगा दिया। इधर दोनों घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची महुदा पुलिस ने दो...