अमरोहा, जून 13 -- क्षेत्र में बुधवार रात हसनपुर-संभल मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइकों के चालक घायल। गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव ढक्का मोड़ निवासी अजहरउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन बुधवार रात गांव से उझारी जा रहा था। हसनपुर-संभल मार्ग पर उझारी में एक निजी अस्पताल के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में अजहरउद्दीन समेत दूसरी बाइक पर सवार उझारी के मोहल्ला सादात निवासी अयाज पुत्र सगीर हैदर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे उझारी पुलिस चौकी प्रभारी सतबीर सिंह ने घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने मामले में तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।

हिं...