विकासनगर, जून 3 -- विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी में एक बाइक ने दूसरे बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। घायल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि जीवन सिह पुत्र स्व. बग्गाराम, गांव भेहडेवाला पांवटा साहब ने तहरीर दी है। बताया कि एक जून को उसका भाई जाल सिंह अपनी बाइक में जस्सोवाला आया था। उसके साथ भतीजा अकुश कुमार भी सवार था। जैसे ही वह फरीद डेंटल की दुकान ढकरानी पहुंचे तो उनकी बाइक को दूसरे बाइक सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई व भतीजा गंभीर घायल हो गए। बताया कि दोनों को रिक्शा से लेहमन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें ग्राफिक एरा अस्पतल रेफर किया गया है। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की ज...