जौनपुर, नवम्बर 26 -- जलालपुर। थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर हरीपुर मोड़ के पास मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। 20 वर्षीय शिवम सरोज पुत्र सनातन सरोज निवासी नेवादा जलालपुर की तरफ से चवरी की तरफ जा रहा था। हरीपुर मोड़ के पास आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान सामने से बुलेट सवार आ गए। दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर होने से शिवम और बुलेट सवार 50 वर्षीय सतीश मिश्रा निवासी नेवढ़िया घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के एक चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...