गंगापार, फरवरी 4 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार की ऑटो रिक्शा से बचने का चक्कर में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार घायल हो गए। दोनों को लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया, जहां हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेजा थाना क्षेत्र के बुड़ारेपुर समोगरा निवासी 27 वर्षीय वीरेंद्र भारतीया एवं हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद हरिहरपुर निवासी 60 वर्षीय राधेकृष्ण अलग-अलग बाइक पर सवार होकर अपनी अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। दोनों चौकी दिघिया मार्ग पर रामनगर के फुरसत राम का पूरा गांव के सामने पहुंचे थे कि ऑटो रिक्शा को बचाने में टकरा गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...