लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- थाना क्षेत्र के सिंगाही-बेलरायां मार्ग पर बुधवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा थाने से करीब दो सौ मीटर दक्षिण दिशा में शाम सवा छह बजे के आसपास हुआ। तिकोनिया निवासी अनुज गुप्ता निघासन की ओर अपने घर लौट रहे थे, जबकि धौरहरा निवासी कमलेश सिंगहा खुर्द में अपनी बहन को करवा देकर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों की बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआई केसरी तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सड़क से हटवाकर एंबुलेंस बुलवाई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में एंबुलेंस से दोनों को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।...