मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के पास बुधवार दोपहर बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को चील्ह पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय लखंदर गौतम पुत्र लालचंद गौतम बुधवार दोपहर लगभग दो बजे अपनी बाइक से चील्ह से गोपीगंज की ओर जा रहे थे। चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के पास ही पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दिया। बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को चील्ह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में लखंद...