भागलपुर, सितम्बर 22 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र में भागलपुर-गोराडीह सड़क पर जमसी लोहा पुल के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना रविवार की दोपहर हुई। इसके बाद एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, अन्य को हल्की चोटें आयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंभीर रूप से घायल चालक अपनी बाइक लेकर भागलपुर की तरफ से आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से जा रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि घायल की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...