भागलपुर, नवम्बर 2 -- भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बलहा गांव के समीप शनिवार की दोपहर दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नारायणपुर और बीरबन्ना की ओर से आ रही बाइकों के बीच हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक सतीयारा भ्रमरपुर गांव निवासी राजाराम मंडल के पुत्र रवि कुमार (15) और उनके दो साथी तेज गति से मधुरापुर बाजार जा रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक पर बलहा गांव निवासी विद्यानंद यादव के पुत्र मनजीत कुमार (23) बासा से घर लौट रहे थे। तेज गति के कारण दोनों बाइक एक-दूसरे से टकरा गई, जिससे चारों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर लाया गया, जबकि एक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। सीएचसी में तैनात डॉ...