जहानाबाद, जनवरी 2 -- एनएच 139 पर प्रसादी इंग्लिश के समीप हुई घटना अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के पटना- औरंगाबाद मुख्य मार्ग में प्रसादी इंग्लिश के समीप गुरुवार की रात बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में घायलों को डायल 112 की पुलिस टीम के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज किया जा रहा है। घायलों में संजीत कुमार, आकाश कुमार, शैलेश कुमार एवं गणेश कुमार शामिल हैं। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए संजीत कुमार एवं आकाश कुमार को उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है एवं अन्य जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इधर जहानाबाद- अरवल मुख्य मार्ग में मोथा के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्का से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक सोने लाल मोथा गांव के रहने ...