प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- रामपुर बावली। लालगंज थाना क्षेत्र के हिरऊ का पुरवा निवासी (बेलहा) निवासी राममूर्ति वर्मा का 30 वर्षीय बेटा नागेंद्र वर्मा 22 मई की शाम बाइक से लालगंज गया था। लौटते समय लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बेलहा मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह नागेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...