शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सेहरामऊ दक्षिणी के गांव कहलिया में गुरुवार सुबह हादसा हो गया। आमने-सामने हुई बाइकों की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव सिऊरा निवासी प्रहलाद के बेटे विजय कुमार की उम्र तकरीबन 15 साल थी। वह प्राइवेट कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही अपने पिता का खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था। बुधवार की रात विजय कुमार ने अपने भाई अजय के साथ खेत में पानी लगवाया। गुरुवार की सुबह विजय कुमार चक्की से आटा लेने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह कहलिया गांव पहुंचा। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज भेजा ग...