संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर-धनघटा/हिटी। खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर गोपियापुर के पास रविवार को बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक जिला अस्पताल में तो दूसरा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। गोरखपुर जिले के सिकरीगंज क्षेत्र के पाकरघाट कटया के रहने वाले राजनाथ (40) पुत्र रामदास अपनी बाइक से धनघटा चौराहे से खलीलाबाद की ओर जा रहे थे। जबकि गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट क्षेत्र के सोपरा गांव निवासी गणेश (20) पुत्र शर्मा तथा अनूप (18) पुत्र प्रमोद एक ही बाइक से प्रजापतिपुर की ओर से धनघटा की तरफ जा रहे थे। धनघटा क्षेत्र के गोपियापुर के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में द...