पलामू, फरवरी 27 -- पंडवा। पंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन पर कजरी के समीप बुधवार को दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल हो गये। इसमें गंभीर रूप से घायल बासु निवासी राजू मेहता पिता प्रमोद कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल पंडवा थाना क्षेत्र के बनखेता निवासी अजय कुमार महतो के पुत्र रौशन कुमार को मेदिनीनगर स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को चिकित्सालय भेजवाया। प्रमोद कुमार मेहता ने बताया कि चिकित्सकों ने उनके पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...