लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के मन्हो चौक में बुधवार दोपहर बाद हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर बाद सदर थाना क्षेत्र के मन्हो चौक में दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार नूर मोहमद अंसारी के पुत्र 40 वर्षीय खुर्शीद आलम की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बाइक चालक दीपक उरांव गंभीर रूप से घायल है। यहां लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने घंटे भर लोहरदगा-कुडू- रांची हाईवे को मन्हो चौक पर जाम रखा। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों की मांग थी कि मन्हो चौक के समीप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए। वहीं सड़क जाम...