बलिया, मार्च 2 -- बैरिया। इलाके के दूबेछपरा के पास शुक्रवार की शाम बाइकों के बीच टक्कर हो गयी। दुर्घटना में हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी निवासी 50 वर्षीय भोलू निषाद गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल किसी काम से बैरिया आया हुआ था। वापस लौटते समय सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...