अमरोहा, अगस्त 27 -- गजरौला। दो बाइकों की टक्कर के बाद चालक आपस में भिड़ गए। मारपीट होने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बमुश्किल दोनों को समझा बुझाकर विवाद शांत कराया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात शहर में रेलवे स्टेशन रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों के चालक मामूली घायल हो गए। इसके बाद दोनों चालक आपस में मारपीट करने लगे। मौके पर कुछ देर हंगामे की स्थिति बन गई। शोर होने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बमुश्किल दोनों चालकों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों चालक वहां से चले गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने व तहरीर मिलने पर जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...