शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- बुधवाना रोड पर सिकंदरपुर एवं केशोपुर गौंटिया के बीच में रविवार देर शाम जलालाबाद के महेश, अनिल, श्री निवास और कमलेश सर्वेशा और सौरभ के साथ बाइक से जा रहे थे। दोनों बाइकों की टककर में 6 लोग घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महेश, अनिल, कमलेश और श्रीनिवास की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला सर्वेशा एवं बच्चे सौरभ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...