जौनपुर, नवम्बर 8 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव के समीप सड़क दुघर्टना में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदानीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुहेल पुत्र रियाज अहमद, 42 प्रवीण कुमार पुत्र जितेंद्र, 16 वर्षीय मोहम्मद ताहा पुत्र बेलाल अहमद बाइक से शाहगंज से घर जा रहें थे। सुल्तानपुर मार्ग स्थित बड़ौना गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार जफराबाद। क्षेत्र क...