गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- मरदह। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर बरही चट्टी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। थाना क्षेत्र के गांई गांव निवासी सोनू राजभर अपने मौसी फेंकनी देवी को बाइक पर बैठा कर उनके घर बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर लेकर जा रहा था। इसी दौरान बरही चट्टी के पास सामने से गलत लेन पर आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में सोनू और फेंकनी देवी दोनों गंभीर रूप घायल‌ हो गये। डायल 108 एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...