छपरा, अक्टूबर 9 -- पानापुर। पानापुर सतजोरा मुख्य पथ पर तुर्की पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में सलेमपुर गांव निवासी श्यामबहादुर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र उदय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह पानापुर बाजार जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें जख्मी हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...