सीतापुर, अगस्त 10 -- पिसावां, संवाददाता। दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सिकटहौली निवासी देशराज सिंह (55) और भोले (30) बाइक द्वारा गुरसंडा से घर लौट रहे थे। मुस्तफाबाद पुलिया के निकट सामने से आ रही बाइक ने बाइक को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में देशराज व भोले गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही देशराज ने दम तोड़ दिया, जबकि भोले की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जांच करने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...