नोएडा, सितम्बर 28 -- नोएडा। सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल की ओर से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को बाइकाथॉन का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने दिल की सेहत को लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली अस्पताल से शुरू होकर बायोडायवर्सिटी पार्क के पास खत्म हुई। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया मौजूद रहे। फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि हृदय रोग दुनिया भर में सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...