मधेपुरा, जनवरी 26 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।गणतंत्र दिवस पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस मुस्तैद रहेगी। असामाजि तत्वों और बाइकर्स गैंग के खिलाफ पुलिस सघन कार्रवाई करेगी। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार की अहले सुबह चार बजे से ही पुलिस की अलग-अलग टीम सघन अभियान चलाएगी। खासकर बाइकर्स गैंग और अन्य अवांछित तत्वों पर नकेल कसने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के अलावा शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर पुलिस टीम सघन जांच करेगी। इस दौरान बाइक और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जाएगी। श्री भारती ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर अवांछित तत्वों और बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान भी जारी रहेगा। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबा...