मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने को शुक्रवार की शाम एसएसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। सभी डीएसपी और थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरे। नगर डीएसपी वन सीमा देवी सड़क पर उतरी। बनारस बैंक चौक पर चलाए गए विशेष अभियान में दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त की है। इस दौरान पांच संदिग्ध युवकों का थाने पर लाकर सत्यापन किया गया। इसके अलावा शहर के बटलर चौक, मरीन ड्राइव, पानी टंकी चौक, नारायणपुर रोड में भी सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। इधर, एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया कि देर शाम अहियापुर, ब्रह्मपुरा और सदर थाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक जगहों पर संदिग्ध वाहनों की जांच की गई है। इस अभियान के दौरान खास कर रेवा रोड स्थित भामाशाह द्वार, पताही बीबीगंज और अहियापुर के कई जगहों समेत लॉज...