रुडकी, नवम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की बाइक चोरी हो गई, जिसमें उनका कीमती मोबाइल फोन और करीब 7-8 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। 11 नवंबर की रात को लोहे के पुल के पास पीड़ित लघुशंका के लिए रुका तो चार आरोपी बाइक चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रजत पाल निवासी कोटा थाना नागल सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 नवंबर को वे अपने भाई की ससुराल ढंडेरा से लौट रहे थे। रात लगभग 8 बजे के आसपास वे लोहे के पुल से कुछ आगे पहुंचे तो पुल के पास ही एकांत स्थान पर लघुशंका करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक रोक दी। इसी दौरान बाइक में उन्होंने अपना सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा मोबाइल फोन और एक पर्स रख दिया, जिसमें 7 से 8 हजार रुपये नगद थे। जैसे ही वे कुछ क्षण के लिए दूर गए, तभी ...