गोंडा, अक्टूबर 11 -- खरगूपुर, संवाददाता। बिजली के तार को ऊपर करने के लिए सड़क किनारे बांस लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बराहेमा गांव में बिजली के तार को ऊपर करने के लिए हरिशंकर तिवारी सड़क किनारे बांस लगवा रहे थे। इसका दुर्गेश शुक्ला विरोध करने लगे। आपसी कहासुनी के बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष से हरिशंकर, पवन कुमार, सौरभ, सिद्धार्थ, जनकनंदनी पत्नी रामयक्ष, शिवकुमारी पुत्री ओमप्रकाश घायल हो गईं। वहीं दूसरे पक्ष के दुर्गेश, उनकी माता मालती देवी, पिता प्रेम नारायन, भाई सर्वेश, नरसिंह नरायन घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रदीप स...