वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ऊर्जा मंत्री डॉ.एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 साल पुराने ट्रांसफॉर्मर हर हाल में बदल दिये जाएं। उनके डैमेज होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। जर्जर तार और पोल भी समय-समय पर बदले जाएं। ताकि कोई भी बिजली हादसे का शिकार न हो। इसमें लापवाही न की जाए। मॉडर्नाइजेशन का काम समय पर पूरे होने चाहिए। सर्किट हाउस में मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बांस-बल्ली पर लटकते तार कहीं नजर नहीं आने चाहिए। बांस-बल्ली की जगह पोल लगाए जाएं। इसके लिए वृहद योजना बनाएं। सोलर योजना पर कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है। हर हाल में लक्ष्य पूरा करें। लगभग एक घंटे चली बैठक में ऊर्जा मंत्री ने गर्मी में विद्युत आपूर्ति में आए व्यवधानों और तैयारियों की ज...