सीतापुर, जुलाई 22 -- संदना, संवाददाता। गोंदलामऊ पावरहाउस क्षेत्र में विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। छूला, गौरिया और नारायणपुर जाने वाली 11 हजार की लाइन बांस-बल्ली के सहारे चल रही है। पट्टी नेवादा के किसान शरीफ अहमद के खेत में विद्युत पोल की जगह बांस का पोल लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या की सूचना दी। कुछ कर्मचारी आए और ग्रामीणों की मदद से बांस-बल्ली लगाकर चले गए। इसके बाद कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बांस-बल्ली के टूटने से हाई वोल्टेज लाइन खेत में गिर सकती है। इससे आसपास के लोगों की जान को खतरा है। विभाग एक तरफ पुराने और जर्जर पोल बदलने का अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। एसएसओ राजकमल ने कहा कि उन्हें इस...