भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। राजस्व विभाग की टीम द्वारा जमीन की नापी के बाद बांस-बल्ली लगाया गया था। जिसे उखाड़ कर फेंक दिया गया। मामले में ऊंज थाने की पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया है। ऊंज थाना क्षेत्र के अइनच गांव निवासी सीताराम ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि गाटा संख्या 466 रकबा 0.016 उन्हें 2002 में पट्टा पर जमीन मिली थी। कहा कि डीएम के आदेश पर जमीन की पैमाइश नायब तहसीलदार ज्ञानपुर की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा नापी कराकर आराजी नंबर 466 पर बांस, बल्ली और तार से घेराबंदी कराया गया था। इस बीच, आरोपितों धर्मराज, अनिल कुमार और रामराज ने बांस बल्ली को उखाड़ कर फेंक दिया। इतना ही नहीं, उस पर अब घर निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 326(ई) और 351 (3) के तहत मामला ...