कटिहार, नवम्बर 20 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर थाना क्षेत्र अमीनाबाद बांस बाड़ी में 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार के शाम अमीनाबाद बांस की बाड़ी में एक अज्ञात शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सेमापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में भेजने के लिए जुट गया। शव का पहचान करने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। सेमापुर थाना अध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि सेमापुर थाना क्षेत्र के अमीनाबाद बांस बड़ी में एक लगभग 28 वर्षीय युवक शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद पता चलेगा हत्या है या आत्म हत्या।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...