गंगापार, नवम्बर 24 -- विकास खंड मेजा के बिसहिजन खुर्द गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है, गांव के अधिकांश लोगों के घरों में बांस व बल्ली के सहारे बिजली का तार पहुंचा हुआ है। बिजली विभाग के इंजीनियर व कर्मचारी जोखिम भरे कार्य पर नजर नहीं रख सके। रामनगर बिसहिजन खुर्द मार्ग के किनारे स्थित ट्रांसफार्मर से दर्जनों जर्जर तार घरों को बांस के सहारे पहुंच रहे हैं, इन जर्जर तारों के टूटने से किसी भी दिन घटना हो सकती है। उधर रामनगर डोरवा सोंराव मार्ग पर गोंदौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के उपर से हाई टेंशन का तार गया हुआ है। इस जर्जर तार के टूटने पर किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने की, लेकिन तार हटाया न जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...