देहरादून, फरवरी 21 -- भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून में शुक्रवार को बांस नर्सरी, रोपण और मूल्य संवर्धन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया है। समापन सत्र की अध्यक्षता डा. जेएमएस तोमर ने की। कार्यक्रम में सात राज्यों के 16 प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान डा. राजेश कौशल ने प्रशिक्षनार्थियों को बांस की व्यावसायिक पौधों की नर्सरी, रोपण की तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बांस के रखरखाव में महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...