लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केन्द्र प्रयागराज द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने बांस संवर्धन एवं प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम बांकेगंज क्षेत्र में यदुनंदन सिंह पुजारी के पुजारी फ़ार्म पर सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी किसानों को बांस की खेती की आधुनिक तकनीक, रखरखाव, उत्पादन, प्रबंधन और बाजार की संभावनाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि एवं केन्द्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। इससे किसानों को उत्पादन से लेकर मूल्य संवर्धन तक सीधा आर्थिक लाभ मिल सकेगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आलोक यादव ने बांस आधारित कृषि मॉडल, लागत-लाभ विश्लेषण, प्रसंस्करण ...