लखीसराय, फरवरी 8 -- बड़हिया, एक संवाददाता। जीविका के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदीयों के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद को बनाए जाने का काम जारी है। जिसके अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में हथकरघा उद्योग, मशरूम प्रसंस्करण, अचार निर्माण आदि के काम किए जा रहे हैं। इस कड़ी में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न समूहों द्वारा संचालित कार्यों का स्टॉल गुरुवार को आयोजित मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम में किया गया था। जिसमें बोध नगर और खुटहा पंचायत की ओर से काम करने वाली समूहों में शामिल नीतू देवी और पुष्पा देवी के द्वारा भी आकर्षक स्टाल लगाए गए थे। जहां बांस के बने छोटे-छोटे आकर्षक उपहार हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। जिससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अछूते नहीं रहे। बांस के बने खेल खिलौने को देख सीएम ने इस बेहतर काम की सराहना की। उसके निर्...