गोड्डा, जून 2 -- पथरगामा। होपनाटोला निवासी विकास कुमार दभिया से चोट लगने से चेहरा घायल हो गया। घायल स्वयं से पथरगामा अस्पताल पंहुचा जहां चिकित्स्क ने प्राथमिक इलाज किया। घायल विकास ने बताया कि वह गांव में बांस काट रहा था। बांस काटने के दौरान बांस काटने वाला दभिया छिटक्कर चेहरा पर लग गया जिससे उसका होंठ कट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...