सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- बांसी। बांसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आइशा गर्ल्स कॉलेज में चौपाल लगाकर छात्राओं को जागरूक किया। पुलिस कर्मियों ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व हेल्प लाइन नंबरों की भी जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराध से बचने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान नंबर व लिंक पर क्लिक न करें। यदि ऐसी कोई घटना हो जाती है तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। उन्होंने 112, 1090, 1076, 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर एसआई राजनाथ सिंह, कांस्टेबल सर्वेश यादव, विजय दुबे, संजू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...