बगहा, मार्च 13 -- मधुबनी। धनहा थाना पुलिस ने बांसी चेक पोस्ट से 102 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक बाईक को जप्त किया है। साथ ही बाईक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, होली को लेकर पुलिस वाहनों की सघन तलाशी कर रही हैं। इसी दौरान यूपी से आ रहे एक बाईक को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें 102 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब सहित बाइक को जब्त कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...