मोतिहारी, अगस्त 3 -- पहाड़पुर। पुलिस ने शनिवार को पहाड़पुर मेला चौक से पश्चिम चांनीडीह जाने वाली सड़क के उत्तर बांसवारी से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक मानसिक रूप से बीमार था जो कई महीनों से पहाड़पुर मेला बाजार पर घूमता रहता था।शनिवार को उसका शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...