सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के डुब्बा घाट पुल के समीप स्थित बांसबाड़ी में बुधवार की शाम एक शव बरामद हुआ। उसकी पहचान तरियानी थाना क्षेत्र के मोहारी गांव के रामनारायण साह के 13 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई। शव बरामद होने की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि अंकुश की हत्या कर बांसबाड़ी में फेंक दिया गया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक जांच पड़ताल कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया। एसपी शैलेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टिया यह प्रेम ...