पिथौरागढ़, जून 30 -- मुनस्यारी। सप्ताह भर से बंद बांसबगड-कोटा सड़क में प्रशासन ने यातायात बहाल कर दिया है। इससे ग्रामीणों को राहत की सांस ली है। सोमवार को पीएमजेएसवाई के अधिशासी अभियंता किशन सिंह ऐरी ने बताया कि सड़क से मलबा हटा दिया गया है। जिसके बाद कोटा तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इधर पूर्व प्रधान वीरेंद्र सुयाल ने सड़क खुलने पर प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क बौद होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...