धनबाद, जुलाई 30 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बांसजोड़ा कोलियरी के 12 नंबर के मुख्य सड़क में बने गोफ की भराई मंगलवार को कोलियरी प्रबंधक के निर्देश पर पेलोडर से मिट्टी ङाल कर दिया गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यहां लगातार हो रहे भूधंसान के कारण दर्जनों आवास जमीनदोंज हो गया है। दो स्कूल बंद हो चुके हैं, सड़के फट चुकी है। यहां के लोग प्रबंधक से लगातार विस्थापन की मांग कर रहे है, लेकिन प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...