मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- अहरौरा। अहरौरा बांध से मनमानी तरीके से पानी निकासी किए जाने से किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि तीस अगस्त के बाद बांध में 360 फीट तक पानी रखने का आदेश है लेकिन नौ सितंबर को शाम पांच बजे तक 356.06 मीटर पानी होने के बावजूद बांध का एक गेट ढेड़ फीट से खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। लगातार बारिश होने एवं तीस अगस्त के पूर्व बांध में 358 फीट पानी रखने के आदेश के तहत बांध का फाटक 23 अगस्त से खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...